Srikanth Hit or Plop: राजकुमार राव की फिल्म हिट रही या फिर फ्लॉप हो गयी देखे कितन कमाई की?

Srikanth Hit or Plop: राजकुमार राव की फिल्म हिट रही या फिर फ्लॉप हो गयी देखे कितन कमाई की?

Srikanth images

Rajkumar Rao’s Film Srikanth Hit or Plop: 10 मई को रिलीज़ हुई बायोग्राफिकल फिल्म श्रीकांत पर लोगो का फर्स्ट रिएक्शन सकारात्मक रहा लेकिंन क्या फिल्म सच में बॉक्स ऑफिस पर कमल कर पायी है या नहीं क्यों की श्रीकांत के साथ साथ में हॉलीवुड के एक और फिल्म किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स थिएटर्स में चल रही है। हॉलीवुड के फिल्मो का क्रेज दुनिया भर में रहता है। इस बात में कोई शक नहीं की जब कोई हॉलीवुड फिल्म किसी बॉलीवुड फिल्म के साथ पर्दे पर रिलीज़ होती है तो उसके कमाई पर असर तो पड़ता ही है. श्रीकांत के साथ में भी यही हुआ, हॉलीवुड की फिल्म किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स का श्रीकांत के साथ रिलीज़ ने श्रीकांत के मेकर्स को जो उम्मीद थी फिल्म लो लेके वो सायद अब दिखाई नहीं देता।

श्रीकांत जैसे फिल्म जो की लौ बजट की होती है उनके हिट होने या फ्लॉप होने का आकलन हम केवल बॉक्स ऑफिस से नहीं कर सकते क्यों कि ऐसे फिल्मे कितना भी कमाएंगी तो अपना खर्च और प्रॉफिट दोनों ही कमा लेती है. कुछ फिल्मे होती है जो थिएटर्स में मजा देने के लिए नहीं बल्कि हमे इंस्पायर करने के लिए होती है. सोसाइटी में फिल्म की सफतलात का लोग एक ही मानक मानाने लगे है जितना ज्यादा कमाई उतना ज्यादा सफलता।

फाइनली श्रीकांत अभी सिनेमा घरो में चल रही अहीर और अच्छा प्रदर्शन कर रही है पहले दिन की कमाई कमाई 2.5 करोड़ के आसपास रही और असा लगा रहा कि अभी वीकेंड पर फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी फिल्म का रिव्यु काफी अच्छा है IMDb ने भी फिल्म को 8.8 रेटिंग दिया है साथ में तमाम सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर पर लोगो का रिएक्शन बहुत ही सकारात्मक आ रहा है.

श्रीकांत टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

श्रीकांत अपने पहले दिन में 2.5 करोड़ की कमाई की अभी फिल्म के वीकेंड के कलेक्शन नहीं आयी है उम्मीद है कि फिल्म इस वीक बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Day Collection
Day 1 2.5 करोड़
Day 2

आगे भी पढ़े

क्या है Sharmin Segal और संजय लीला भंसाली के रिश्ते? नेटिज़ेंस ने शरमीन की इंस्टाग्राम पर ट्रोल क्यों किया।

Kingdom of The Planet of The Apes Review in Hinid: क्या केसियर का बेटा कार्नेलियस बचा पायेगा इंसानो को?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *