क्या है Sharmin Segal और संजय लीला भंसाली के रिश्ते? नेटिज़ेंस ने शरमीन की इंस्टाग्राम पर ट्रोल क्यों किया।

क्या है Sharmin Segal और संजय लीला भंसाली के रिश्ते? नेटिज़ेंस ने शरमीन की इंस्टाग्राम पर ट्रोल क्यों किया।

sharmin sehgal Image

Sharmin Segal Trolled on Instagram: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद से ही यह सुर्खिया बटोर रही है हीरामंडी अपने आप में एक बेहतरीन वेब सीरीज है। जो माना जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज है इसको संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। और इसमें अभिनेत्री मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा ,रिचा चड्ढा, और शरमीन सहगल जैसे बड़े एक्ट्रेस का नाम है। संजयलीला भंसाली की यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे ज्यादा अच्छी कमाई जाने वाली वेब सीरीज बन गई है। जो भी इस वेब सीरीज को देख रहा है वह बस तारीफ के पल ही बाद रहा है ऑडियंस का रिएक्शन तो अच्छा ही रहा है साथ में बड़े एक्टर भी इस वेब सीरीज की तारीफ कर रहे है।

शरमीन सहगल हुई इंस्टाग्राम पर ट्रोल

हीरा मंडी वेब सीरीज को कितनी भी सफलता क्यों न मिल जाए लेकिन वेब सीरीज की एक्ट्रेस शरमीन सहगल के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आए दिन उन्हें सोशल मीडिया पर नेटीजन के द्वारा ट्रोल किया जाता है आइए आपको आगे बताते हैं की शरमीन सहगल को लोग ट्रोल क्यों कर रहे हैं। अपने ट्रोलिंग से परेशान होकर सहगल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन को भी ऑफ कर दिया। सफलता ही सब कुछ नहीं होती है कभी-कभी सफलता अपनी मेहनत से तो कभी किसी की मेहरबानी से भी मिल जाती है शायद यही कारण है कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं लोगों का कहना यह है कि शरमीन सहगल जैसे एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में अपने रिश्तेदारी की कीमत मिलती है।

क्यों कर रहे लोग शरमीन को ट्रोल

शरमीन का हीरामंडी में रोल पाने को लेकर लोग उन पर कमेंट करते हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि शरमीन सहगल को यह रोले हीरा मंडी में संजय लीला भंसाली से अपने निजी रिश्ते के कारण मिला है। शरमीन ने हीरामंडी में बेहतरीन एक्टिंग किया हुआ है उनकी एक्टिंग को देखकर के लगता नहीं है कि उन्होंने अपने रोल के साथ कोई कमी रखी है तो लोगों के लगाए गए आरोप निरर्थक है कोई किसी की निजी संबंधी होने मात्र से एक्टिंग की फील्ड में ना आए यह भी सही नहीं है। इसमें उनकी क्या गलती हो सकती है.

शरमीन सहगल और संजय लीला भंसाली के रिश्ते

शरमीन सहगल, संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं जिस वजह से लोग उनके ऊपर टिप्पड़िया किया करते है कि उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर रोल नहीं किया है बल्कि संजय लीला भंसाली की मेहरबानी से उनका रोल मिला है। यह बात जरूरी नहीं है कि लोगों के द्वारा किए जा रहे कॉमेंट हमेशा सही ही हो क्योंकि किसी का खास रिश्तेदार होना इसका मतलब बिल्कुल भी नहीं होगा कि उसे एक्टिंग नहीं आती है या किसी के साथ भेदभाव की गई है। इसके साथ में बहुत सारे ऐसे अच्छे एक्टर हैं जिनको संजय लीला भंसाली ने इस वेब सीरीज में कास्ट किया है। और उन्होंने अपने किरदार के साथ पूर्ण रूप से कार्य भी किया है जो कि आपको वेब सीरीज में देखने को मिलता है

बॉलीवुड में नेपोटिज़्म

बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर इल्जाम लगना नई बात नहीं है समय-समय पर लोग अपनी नाराजगी को जाहिर करते ही रहते हैं बॉलीवुड में भाई भतीजा बेटा बहन बेटी को लेकर एक्टर डायरेक्टर और फिल्म मेकर के ऊपर लोग अपने नाराजगी करते रहते हैं लोगों का कहना भी सही है की एक्टिंग और कलाकारी के दम पर किसी को रोल मिलना चाहिए ना कि किस रिश्तेदार होने का फायदा मिलना चाहिए इससे ऐसे लोग जो एक्टिंग के दम पर बेहतर परफॉर्मेंस कर सकते थे वह मुख्य धारा में आने से वंचित रह जाते हैं

आगे भी पढें

Kingdom of The Planet of The Apes Review in Hinid: क्या केसियर का बेटा कार्नेलियस बचा पायेगा इंसानो को?

Srikanth Box Office Collection: राजकुमार राव की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही सप्ताह से कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *