क्या है Sharmin Segal और संजय लीला भंसाली के रिश्ते? नेटिज़ेंस ने शरमीन की इंस्टाग्राम पर ट्रोल क्यों किया।

sharmin sehgal Image

Sharmin Segal Trolled on Instagram: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद से ही यह सुर्खिया बटोर रही है हीरामंडी अपने आप में एक बेहतरीन वेब सीरीज है। जो माना जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज है इसको संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। और इसमें अभिनेत्री मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा ,रिचा चड्ढा, और शरमीन सहगल जैसे बड़े एक्ट्रेस का नाम है। संजयलीला भंसाली की यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे ज्यादा अच्छी कमाई जाने वाली वेब सीरीज बन गई है। जो भी इस वेब सीरीज को देख रहा है वह बस तारीफ के पल ही बाद रहा है ऑडियंस का रिएक्शन तो अच्छा ही रहा है साथ में बड़े एक्टर भी इस वेब सीरीज की तारीफ कर रहे है।

शरमीन सहगल हुई इंस्टाग्राम पर ट्रोल

हीरा मंडी वेब सीरीज को कितनी भी सफलता क्यों न मिल जाए लेकिन वेब सीरीज की एक्ट्रेस शरमीन सहगल के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आए दिन उन्हें सोशल मीडिया पर नेटीजन के द्वारा ट्रोल किया जाता है आइए आपको आगे बताते हैं की शरमीन सहगल को लोग ट्रोल क्यों कर रहे हैं। अपने ट्रोलिंग से परेशान होकर सहगल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन को भी ऑफ कर दिया। सफलता ही सब कुछ नहीं होती है कभी-कभी सफलता अपनी मेहनत से तो कभी किसी की मेहरबानी से भी मिल जाती है शायद यही कारण है कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं लोगों का कहना यह है कि शरमीन सहगल जैसे एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में अपने रिश्तेदारी की कीमत मिलती है।

क्यों कर रहे लोग शरमीन को ट्रोल

शरमीन का हीरामंडी में रोल पाने को लेकर लोग उन पर कमेंट करते हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि शरमीन सहगल को यह रोले हीरा मंडी में संजय लीला भंसाली से अपने निजी रिश्ते के कारण मिला है। शरमीन ने हीरामंडी में बेहतरीन एक्टिंग किया हुआ है उनकी एक्टिंग को देखकर के लगता नहीं है कि उन्होंने अपने रोल के साथ कोई कमी रखी है तो लोगों के लगाए गए आरोप निरर्थक है कोई किसी की निजी संबंधी होने मात्र से एक्टिंग की फील्ड में ना आए यह भी सही नहीं है। इसमें उनकी क्या गलती हो सकती है.

शरमीन सहगल और संजय लीला भंसाली के रिश्ते

शरमीन सहगल, संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं जिस वजह से लोग उनके ऊपर टिप्पड़िया किया करते है कि उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर रोल नहीं किया है बल्कि संजय लीला भंसाली की मेहरबानी से उनका रोल मिला है। यह बात जरूरी नहीं है कि लोगों के द्वारा किए जा रहे कॉमेंट हमेशा सही ही हो क्योंकि किसी का खास रिश्तेदार होना इसका मतलब बिल्कुल भी नहीं होगा कि उसे एक्टिंग नहीं आती है या किसी के साथ भेदभाव की गई है। इसके साथ में बहुत सारे ऐसे अच्छे एक्टर हैं जिनको संजय लीला भंसाली ने इस वेब सीरीज में कास्ट किया है। और उन्होंने अपने किरदार के साथ पूर्ण रूप से कार्य भी किया है जो कि आपको वेब सीरीज में देखने को मिलता है

बॉलीवुड में नेपोटिज़्म

बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर इल्जाम लगना नई बात नहीं है समय-समय पर लोग अपनी नाराजगी को जाहिर करते ही रहते हैं बॉलीवुड में भाई भतीजा बेटा बहन बेटी को लेकर एक्टर डायरेक्टर और फिल्म मेकर के ऊपर लोग अपने नाराजगी करते रहते हैं लोगों का कहना भी सही है की एक्टिंग और कलाकारी के दम पर किसी को रोल मिलना चाहिए ना कि किस रिश्तेदार होने का फायदा मिलना चाहिए इससे ऐसे लोग जो एक्टिंग के दम पर बेहतर परफॉर्मेंस कर सकते थे वह मुख्य धारा में आने से वंचित रह जाते हैं

आगे भी पढें

Kingdom of The Planet of The Apes Review in Hinid: क्या केसियर का बेटा कार्नेलियस बचा पायेगा इंसानो को?

Srikanth Box Office Collection: राजकुमार राव की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही सप्ताह से कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Srikanth Box Office Collection: राजकुमार राव की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही सप्ताह से कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Srikanth images

Srikanth Box Office Collection: आंध्र प्रदेश के फेमस एंटरप्रेन्योर और बोलैंट के फाउंडर श्रीकांत बोला के जीवन पर बनी फिल्म श्रीकांत के रिलीज होने के बाद अच्छी कमाई करने की उम्मीद है। फिल्म 10 मई को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इसके डोमेस्टिक और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में सही आंकड़ा दिया जा सकता है लेकिन अगर अनुमान लगाए तो फिल्म की कहानी के अनुसार और राजकुमार राव की पापुलैरिटी इस फिल्म की कमाई में अहम रोल अदा कर सकती है। राजकुमार राव के साथ-साथ साउथ इंडियन एक्ट्रेस ज्योतिका भी दिखाई देंगी ज्योतिका और राजकुमार राव दोनों ही थिएटर के बड़े चेहरे हैं जिससे कि अनुमान लगाया जा सकता है कि या फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Shrikanth Box Office Cillection Day 1

श्रीकांत फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद अच्छी कमाई की जाने की उम्मीद है। फिल्म मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म एक अच्छी बायोग्राफिकल फिल्म है जो कि लोगों को खूब पसंद आने वाली है। और अपने पहले ही दिन यह लगभग 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

Srikanth Box Office collection Day 2

फिल्म के पहले दिन से ही अच्छी कमाई की शुरुआत करने में सफल रही फिल्म की कमाई का अगर ट्रेंड देखें तो यह दूसरे दिन भी अच्छी कमाई करने वाली है।

फिल्म की कहानी दमदार है एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो बचपन से देख नहीं सकता लेकिन अपने दम पर वह एजुकेशन को पूरा करता है और लगभग 150 करोड़ का बिजनेस भी खड़ा कर देता है यह ऐसे व्यक्ति के लिए ऐसा कुछ आसान नहीं रहा होगा। उसकी जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां भी रही होगी जहां देश दुनिया की कोई भी यूनिवर्सिटी उसे एडमिशन देने को तैयार नहीं थी। वहीं वह अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन कर भारत में आकर देश के लिए अपने ही जैसे दृष्टिबाधित और विकलांग लोगों का इंस्पिरेशन बनते हुए एक स्टार्टअप खड़ा किया । और केवल खड़ा ही नहीं किया बल्कि उसे एक सफल स्टार्टअप में तबदील भी किया श्रीकांत भोला को भूतपूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम का भी आशीर्वाद प्राप्त था। वह उनसे काफी प्रभावित थे और एपीजे अब्दुल कलम भी श्रीकांत बोला को इंस्पायर करते हुए उनका सपोर्ट भी किया था। अपने राष्ट्रपति की कार्यकाल के दौरान डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने श्रीकांत की अद्भुत क्षमता और दूरदर्शिता की तारीख भी की थी।

श्रीकांत बोला की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित कहानी है इस फिल्म को देखने के बाद आप कभी यह महसूस नहीं करेंगे कि आपका टाइम खराब हो गया। क्योंकि इस फिल्म में एक युवा के संघर्ष के बारे में दिखाया गया है जो की एक दिव्यांग होता है वह अपनी आंखों से देखा नहीं सकता है उसे पढ़ाई लिखाई से ले करके अपने लाइफ में एक स्टार्टअप बनाने तक का जो लंबा संघर्ष है। वह आपको इंस्पायर जरूर करेगा।

श्रीकांत फुल मूवी रिव्यु | Srikanth Movie Review

श्रीकांत फिल्म की रिव्यू तो फिल्म अभी सिनेमाघर में रिलीज नहीं हुई है। लेकिन फिल्म की रेटिंग 7/10 है यह फिल्म लोगों पर कितना जादू कर पाती है या तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगा। ओवरऑल अगर देखा जाए तो फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद है यह लोगों को जोड़ पाएगी उनसे कनेक्ट कर पायेगा और एक बेहतरीन प्रदर्शन भी करेगा।

कैसी है राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ | Is Srikanth Worth watching?

यह फिल्म बिल्कुल भी देखने लायक है क्योंकि आपका समय तो इंपॉर्टेंट है ही साथ में या फिल्म देखने के बाद आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आपने अपना वक्त बर्बाद कर दिया है। क्योंकि फिल्म एक बायोग्राफिकल फिल्म है और क्या आपको इंस्पायर करने के साथ-साथ लाइफ की कई सारे सिख भी देने वाली है।और यह भी बताएगी कि एक विकलांग व्यक्ति भी अपने ख्वाहिश को बाकी लोगों की तरह पूरा कर सकता है। फिल्म बहुत ही इंस्पिरेशनल है इस तरह की फिल्म आपको ही नहीं बल्कि अपने छोटे भाई बहन और बच्चों के साथ में देखनी चाहिए। जिससे कि वह भी अपने कम उम्र में ही इंस्पिरेशन से कुछ बड़ा करने की सोच पाये।