Furiosa: A Mad Max Box Office Collection In India Vs World

Furiosa a mad max image

“Furiosa,” the sequel to the 2015 film “Mad Max: Fury Road,” stars Anya Taylor-Joy and Chris Hemsworth, whose on-screen pairing has set theaters ablaze. The film is performing well not only in India but also worldwide. It premiered at the Cannes Film Festival 2024 on May 15, 2024, and was released in Australia on May 20, 2024, and in other countries, including the U.S., on May 24, 2024.

In India, the film was released in four Indian languages, with the English version earning ₹5.22 crore and the Hindi version earning ₹2.74 crore between the first and second weekends. As of May 30, 2024, the film has grossed a total of ₹10.44 crore at the Indian box office. Globally, the film has surpassed the $64.8 million mark in box office collections.

Furiosa box office collection in India or abroad

“Furiosa” was released in theaters on May 24 and within just four days, it grossed ₹9.227 crore. On Monday, the collection was ₹1.7 crore, with additional collections on Tuesday and Wednesday adding to the total.

In India, the film is performing better in its English version compared to the Hindi version. Starring Chris Hemsworth and Anya Taylor-Joy, “Furiosa” was released in four Indian languages.

Box Office Collections In India (Day Wise)

Talking about the domestic box office collection of “Furiosa: A Mad Max Saga,” the film managed to earn only $32 million during its first weekend in its home country, the United States, with an opening of $25.5 million over the first four days. Including the collections from both the U.S. and Canada, the total amounts to $35.3 million. The film was initially expected to gross between $40 to $45 million during the first four days and first weekend in the U.S. and Canada, but it underperformed.

“Furiosa: The Mad Max Saga” has become the second lowest-grossing film over the Memorial Day weekend since 1995, with the first being “Caspel (1995).” It failed to break the record of the 2015 release “Mad Max: Fury Road,” which had an opening of $45 million and went on to earn $389 million worldwide.

Save the Date: Anant Ambani and Radhika Marchent’s Wedding Date Out. See Here All Details

Radhika Marchent and Anant Ambani wedding Images

Radhika and Anant Ambani’s Wedding Ceremony Date: The wedding date for Anant Ambani, the youngest son of India’s richest industrialist Mukesh Ambani, has been announced, creating a buzz on social media. Radhika Merchant is currently trending as excitement builds for the wedding of the youngest member of the prestigious Ambani family. This high-profile event will attract major industrialists, celebrities, sports icons, and politicians from around the globe. The anticipation is palpable, with social media abuzz as people share wedding invitations and discuss the upcoming nuptials. Let’s dive into the key dates and details of this much-anticipated wedding.

Key Highlights

  • The wedding of Radhika Merchant and Anant Ambani is set for July 12th, when the couple will tie the knot.
  • The ceremony will take place at the Jio World Convention Centre in Mumbai.
  • The schedule is as follows: the wedding will be on the morning of July 12th, the blessings ceremony will be on the morning of July 13th, and the Mangala Utsav and wedding reception will be on July 14th.
  • A total of 1,000 guests are expected to attend, including prominent businessmen, industrialists, politicians, artists, and sports personalities from both India and abroad.

Second Pre-Wedding Celebration

Mukesh Ambani and Neeta Ambani are hosting a second pre-wedding celebration party for Radhika and Anant Ambani. This Celebration will be hosted on a European Luxury Cruise Ship this week. Many Bollywood stars including Salman Khan, Shah Rukh Khan, Alia Bhatt, Ranveer Kapoor, the famous sportsman Mahendra Shing Dhoni, and Businessman will attend the Gala event.

In March this year, Radhika and Anant’s First Wedding Celebration event was held in the Jamnagar at Anant Ambani’s Wildlife Sanctuary, Vantara. At Amani’s grand party, Grammy Award Winner Rihanna performed bash, and many eminent Bollywood actors, sportsmen, and businessmen participated in the ceremony.

क्या है “All eyes on Rafah” का मतलब और ये सोशल मीडिया पर क्यों कई दिनों से ट्रेंड कर रहा है?

All eyes on Rafah images

All eyes on Rafah meaning: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से ” #All Eyes On Rafah” ट्रेंड कर रहा है आईए जानते हैं की ऑल आइज आन रफा का मतलब क्या होता है। पिछले 8 महीने से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच में जंग चल रही है जिसका खामियाज़ आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।युद्ध के दौरान कई सारे बेकसूर की जान चली गई और अनगिनत लोग भुखमरी का शिकार हो गए हैं। ऑल आइज आन रफा फिलिस्तीन का एक ह्यूमैनिटेरियन कैंप है, जहां पर आम लोगों के रहने और खाने-पीने की सुविधा अलग-अलग एजेंसियों या देश दुनिया के एनजीओ के द्वारा प्रोवाइड कराया जाता है।

सोशल मीडिया में रफा ट्रेंड कर रहा है क्योंकि इजरायली आर्मी ने रफा के एक कैंप पर हमला कर 40 लोगों को मार दिया। इजरायली सेना के इस हमले को देश दुनिया के सेलिब्रिटीज खासकर हॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर रफा के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया है। दुनिया के एक छोटे से शहर की आवाज अब पूरी दुनिया में पहुंच रही है। क्योंकि इसका बेड़ा अब सेलिब्रिटी ने उठा लिया है कई सारी सिलेब्रटियों ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा जिससे सोशल मीडिया पर एक स्टॉर्म से आ गया और #ऑल आइज आन रफा ट्रेंड करने लगा है।

Rafah क्यों ट्रेंड कर रहा है?

रफा को लेकर ही इजराइल और फिलीस्तीन के बीच में हमेशा ही कनफ्लिक्ट रहा है। क्योंकि रफा ही फिलिस्तीन में एक ऐसी जगह है जो कि इजराइली सेना की पहुच से बाहर है ,और यह जगह सुरक्षित मानी जाती है। गाजा में जल सेना के अटैक के बाद वहां के आम लोग गाजा को छोड़कर के रफा में शरण ले रहे थे। जहां पर उन्हें खाने पीने और जीवन की सारी सुविधाएं मिल पा रही थी यह जगह फिलिस्तीन में एक सुरक्षित जगह मानी जा रही थी। लेकिन इजराइल के द्वारा रफा पर हमला करके 40 लोगों को मार देना और कई लोगों को जख्मी कर देने से फिलिस्तीन की यह जगह दुनिया के नजर में आ गई है। और लोग इसके लिए अब गुहार भी लगाने लगे हैं जिस वजह से ऑल आइज आन रफा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में बना हुआ है।

All eyes on Rafah images
Social Media: X.com

Hollywood Celibrity ने रफह को लेके अपनी आवाज बुलंद की

हॉलीवुड सेलिब्रिटी मार्क रफैलो, नताली पोर्टमैन और सुशांत सरनदो जैसे बड़े सेलिब्रिटीज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रफा की आवाज उठाने के लिए किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन और इजरायल के बीच में इंटरनेशनल इंटरवेंशन की मांग की है। जिससे कि युद्ध को रोका जा सके और इजरायल की आम जनता जो बेकसूर है उसके किलिंग को रोका जा सके। हॉलीवुड की सेलिब्रिटीज के साथ-साथ बॉलीवुड और दुनिया के अन्य हिस्सों के कलाकार रफा के पक्ष में अपनी आवाज उठा रहे हैं, सेलिब्रिटीज के साथ-साथ में आम पब्लिक भी फिलिस्तीन के पक्ष में अपने ओपिनियन को सोशल मीडिया पर रख रही है।

International Court Of Justice ने क्या कहा?

इसराइल और फिलीस्तीन के बीच जारी जंग को ले करके अब इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस की भी एंट्री हो गई है। इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस जो की एक यूनाइटेड नेशन की ही एक बॉडी है, इजरायल और फिलीस्तीन का जंग अब इस स्तर पर पहुच गया है। कि बिना किसी इंटरनेशनल इंटरवेंशन के यह रुकने का नाम नहीं ले रही है। यही कारण है कि लोग यूनाइटेड नेशन और इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस जैसी दुनिया की बड़ी संस्थाओं से इसराइल और फिलिस्तीन कि जंग पर हस्तक्षेप कर इसे रुकवाने के लिए मांग कर कर रहे हैं। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने इजराइल को युद्ध विराम करने करने का आग्रह किया है, लेकिन इसराइल अपने आक्रामक हमले को रोकने का नाम भी नहीं ले रहा है। अब देखना यह है कि आगे अमेरिका जैसे बड़े देश और यूनाइटेड नेशन का इजरायल के ऊपर क्या रवैया रहता है।

Trending: #alleyesonrafah

Kingdom of The Planet of The Apes Review in Hinid: क्या केसियर का बेटा कार्नेलियस बचा पायेगा इंसानो को?

The kingdom of the planet of the apes

Kingdom of The Planet of The Apes Review: गर्मी की छुट्टियों में अगर आप अपना हॉलीडे प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह खुशखबरी है कि बॉलीवुड में कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद हॉलीवुड की एक धमाकेदार फिल्म रिलीज होने जा रही है जी हां हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्म किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स 10 मई को सिनेमाघर में रिलीज होने होने जा रही है। किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स, 2017 में रिलीज हुई वार वार ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स का सीक्वल है यह फिल्म प्लेनेट ऑफ़ द एप्स रिबूट फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट है. फिल्म को लिखा है जोश फ्रीडमैन के और डायरेक्ट किय है मशहूर डायरेक्टर वेस बाल ने। हॉलीवुड फिल्म द किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स के मुख्या कास्ट फ्री एलेन, केविन डूरंड, पीटर माइक्रोन, और विलियम एच मकय है।

Key Highlight

  • किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स फिल्म 10 मई के सनेमा घरो में रिलीज़ होने जा रही है.
  • फिल्म की लिख यही जोश फ्रीडमन और डायरेक्ट किया है वेस बाल ने।
  • किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स, 2017 में रिलीज़ हुई द वॉर ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ थे एप्स का सीक्वल है.

Kingdom of the planet of the Apes Movie Details

Kingdom of the planet of the

विवरण जानकारी
फिल्म का शीर्षककिंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स
निर्देशकवेस बाल
निर्मातावेस बाल
लेखनकर्ताजोश फ्रेडमन
रिलीज की तारीख10 मई 2024
अवधि185 मिनट
फ़िल्म श्रृंखलाप्लैनेट ऑफ दी एप्स

द किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स रिव्यु | kingdom of the planet of the apes Review in Hindi

द किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द ऐप का रिव्यू द किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द ऐप फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले क्रिटिक का रिव्यू आ गया है अगर फिल्म के रिव्यू की बात करें तो या फिल्म की आखिरी फ्रेंचाइजी है और ऐसा माना जा रहा है कि या फिल्म अब तक की सभी फ्रेंचाइजी में सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म होगी

द किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स | Kingdom of The Planet of The Apes story in Hindi

द किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एबीएस की कहानी की शुरुआत इसके पिछले सीक्वल द वॉर ऑफ़ द प्लेनेट से होती है ऐप्स और इंसानों के ऊपर बनी या फिल्म एक अद्भुत मैसेज देने में कामयाब रहती है जिसमें इंसान जिसे हर चीज का ज्ञान होता है जिस घर बनाना आता है कपड़े बनाना और पहनना आता है खाना बनाकर खाने और एक अच्छा समाज बनाकर रहने में इंसान सफल रहता है लेकिन वहीं पर थोड़े दिन बाद कुछ ऐसा हो जाता है कि वही इंसान जो एक साम्राज्य बनकर रहता है वह अब एक गुलामी की जिंदगी जी रहा है और ऐप से छिपकर भाग भाग कर उसे रहना पड़ रहा है पृथ्वी का पूरा कंट्रोल इंसानों के हाथ में नहीं अब अप के हाथ में होता है अप पूरी पृथ्व पर पृथ्वी को और उसके रिसोर्सेज को कंट्रोल करते हैं फिल्म का ट्रेलर देखकर किया पता चलता है कि फिल्में सीजर के बेटे करने लिए एक अहम भूमिका निभाता है जिसमें अधिक के लगता है कि इंसानों और एप्स के बीच में इस बदलाव मेवा स्थिरता ला पाएगा और एप्स के द्वारा किए जा रहे अत्याचार पर लगाम लग पाएगा।

आगे पढ़े

Srikanth Box Office Collection: राजकुमार राव की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही सप्ताह से कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Srikanth Movie Review: राजकुमार राव और ज्योतिका की फिल्म जो आप सफलता के लिए मोटीवेट कर जाएगी।

Srikanth Movie image

Srikanth Movie Review in Hinid: 10 मई को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही बायोग्राफिकल फिल्म श्रीकांत जो की आंध्र प्रदेश के बड़े बिजनेसमैन है। और श्रीकांत बोला कि जीवन पर आधारित है। यह कहानी बहुत ही अद्भुत है क्योंकि श्रीकांत बोला दृष्टि बाधित ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने दम पर हायर एजुकेशन प्राप्त कर एक बड़ा स्टार्टअप खड़ा करने में कामयाब रहे हैं इस फिल्म को डायरेक्ट किया है तुषार हीरानंदानी ने तथा श्रीकांत बोल का मुख्य रोल राजकुमार राव ने किया है । इस फिल्म में ज्योतिका, एफ अलाया, शरद केलकर के साथ-सा द अन्य जाने पहचाने चेहरे दिखाई देंगे।

Key Highlights

  • Seikanth Release Date: श्रीकांत 10 मई को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है।
  • srhikanth Cast: फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में राजकुमार राव जिन्होंने श्रीकांत बोला का रोल किया है। ज्योतिका,एफ अलाया तथा शरद केलकर सहायक कलाकार है।
  • ज्योतिका,एफ अलाया तथा शरद केलकर सहायक कलाकार है।
  • यह फिल्म दृष्टिबाधित व्यक्ति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है।

Srikanth Movie Details

विवरणजानकारी
फिल्म का नामश्रीकांत
अभिनेताराजकुमार राव
सह-कलाकारज्योतिका, अलाया एफ, शरद केलकर
निर्देशक(अभी घोषित नहीं)
शैलीजीवनी
रिलीज़ की तारीख10 मई, 2024

श्रीकांत मूवी रिव्यु | Srikanth Movie Reveiw in Hinid

राजकुमार राव की फिल्म 10 मई 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद सिनेमा घरो में अच्छा प्रदर्शन कर रही है फिल्म के डायरेक्टर तुषार हीरानंदिनी फिल्म की कहानी को अच्छे ढंग से फिल्माया है और निर्देशन किया है। अगर बात करे राजकुमार राव की एक्टिंग की तो वह कमाल की है अपने हर फिल्म की तरह राजकुमार राव ने श्रीकांत में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है एक अंधे व्यक्ति का एक्टिंग वह पूरे परफेक्शन से इस तरफ से किया है की वो रियल लगता है राजकुमार राव की एक्टिंग को तो सलूट है।

पूरा फिल्म डायलॉग और इमोशंस से भरे हुए हैं बहुत बार फिल्म में ऐसा मोड़ आता है जब फिल्म इमोशनल कर देती है और कहीं-कहीं पर तो सेंस ऑफ ह्यूमर का कमाल भी दिखता है फिल्म मे एक ही गाना है जिसे अरजीत सिंह ने गाया है।

श्रीकांत फिल्म अगर देखे तो ये समाज के लिए एक आईना है जहां विकलांग लोगों के क्षमताओं को कम में आका जाता है। फिल्म में ऐसे सीन आते हैं जहां श्रीकांत बोलते हैं कि हमारे जैसे लोग दया का पात्र नहीं है बल्कि हमें एजुकेशन और मेहनत करने का मौका चाहिए।

श्रीकांत फिल्म एक इंस्पिरेशनल या फिर कहे तो मोटिवेशनल है। जो आपको आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। एक ऐसा बच्चा जो बचपन से देख नहीं सकता उसके लिए कितना मुश्किल होता होगा पढ़ना ,खेलना और अन्य जिम्मेदारियां को उठाना लेकिन श्रीकांत ने वह सब हासिल किया जो लोगों को लगता था कि वो नहीं हो पाएगा

श्रीकांत के जीवन के संघर्षों की कहानी एक फिल्म में तो नहीं पिरोया जा सकता लेकिन लोगों तक थिएटर के माध्यम से जरूर पहुंचाया जा सकता है।

पब्लिक रिव्यू

फिल्म का रिलीज होने के पहले दिन ही लोगों का फिल्म को लेकर रिएक्शन आने लगा सोशल मीडिया X, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर लोगों का रिव्यू फिल्म को लेकर सकारात्मक रहा। लोगों ने राजकुमार राव की तारीफ की और कुछ ने लिखा की कहानी कमजोर है, तो कुछ ने लिखा कि स्क्रीन प्ले में कमी है लेकिन अगर फाइनल रिव्यू देखें तो लगभग 90% से ज्यादा लोगों ने माना है की फिल्म बिल्कुल परफेक्ट है। और देखने लायक है

श्रीकांत कास्ट | Srikanth Cast

कलाकारकिरदार
राजकुमार रावश्रीकांत बोला
ज्योतिकादेविका मालवदे (श्रीकांत की गुरु)
अलाया एफवीरा स्वाति
शरद केलकररवि मंथा

Srikanth Trailer | श्रीकांत ट्रेलर

Srikanth Story in Hindi | श्रीकांत फिल्म की कहानी

श्रीकांत फिल्म की कहानी बोलैंट इंडस्ट्रीज के फाउंडर श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है। श्रीकांत का जन्म आंध्र प्रदेश के सीतारामपुरम के मछलीपट्टनम जिले में हुआ था वह बचपन से ही पढ़ने लिखने में बहुत ही होशियार थे।लेकिन दृष्टि बाधित होने के कारण उन्हें बचपन से कई सारी दिक्कतें आ रही थी उनका शुरुआती एजुकेशन और बच्चों के जैसा बिल्कुल नहीं था। ना ही टीचर्स उन्हे अच्छे ढग से पढा सकते थे और ना ही वह सामान्य तरीके से अपने शिक्षकों से पढ़ सकते थे। श्रीकांत शुरू से ही चाहते थे कि वह और बच्चों के तरह से पढ़ लिख कर वह अपने दम पर जो करना चाहते है उसे हासिल कर सके। उन्हें कभी इस बात का कोई रिग्रेट नहीं था। कि वह दृष्टि बाधित है या वह देख नहीं सकते।

श्रीकांत ने हाई स्कूल परीक्षा 90% से पास किया और इंटरमीडिएट में पढ़ने के लिए उन्होंने जब साइंस सब्जेक्ट चुना तो स्कूल वालों ने साइंस का सब्जेक्ट देने से ही मना कर दिया। साइंस सब्जेक्ट न पाने से वह दुखी नहीं हुए बल्कि इंडियन एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ कोर्ट चले गए। और हाई कोर्ट से जीत मिलाने के बाद स्कूल ने उनको साइंस सब्जेक्ट दिया। 12वी में 98% लाकर उन्होंने सबको चौंका दिया और यह साबित कर कर दिया कि अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है। श्रीकांत बोला के जीवन की समस्याएं खत्म नहीं होती हैं उनकी स्कूली एजुकेशन खत्म हो जाने के बाद वे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते थे।पर भारत की कोई भी इंस्टिट्यूट एडमिशन देने को तैयार नहीं था। सबका मानना यही था कि एक अंधा व्यक्ति पढ़ाई कैसे कर सकता है।उसे कैसे समझाया जाएगा लेकिन श्रीकांत बोला की इच्छा शक्ति बहुत मजबूत थी इंडिया के किसी भी कॉलेज,यूनिवर्सिटी ने एडमिशन तो नहीं दिया। लेकिन उन्होंने दुनिया के चार सबसे मशहूर यूनिवर्सिटी मे से एक अमेरिका के मशहूर टेक्निकल इंस्टीट्यूट मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मे अपना आवेदन दिया।

Srikanth images

अमेरिका से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी के बाद श्रीकांत के पास दुनिया भर के बड़े-बड़े कंपनियों से अच्छे पैकेज के ऑफर थे। लेकिन उन्होंने अपने देश की सेवा करना उचित समझा और वह अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करके भारत लौटे और यह आकर वे अपना बिजनेस को स्टार्ट करते है। बोला अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि वह भारत के लिए कुछ करना चाहते थे, वह चाहते थे कि उनके जैसे जो बच्चे हैं उनको वह इंस्पायर करें भारत में विकलांग बच्चे अपने आप को बेसहारा और असहाय न समझे बल्कि अपनी ताकत को पहचाने और वह भी सामान और बच्चों के तरीके से जो चाहे वह कर सकते हैं।इस बात की वह प्रेरणा बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने दिन-रात मेहनत किया और एक स्टार्टअप खड़ा किया। जिसमें वह वेस्टेज को रिसाइकल करके नए प्रोडक्ट में चेंज करते हैं और उससे अच्छी प्रॉफिट भी कमाते हैं।2018 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीकांत बोला की कंपनी पोलैंड ग्रुप में कुल 150 करोड़ का बिजनेस किया था

निष्कर्ष

व्यक्तिगत तौर पर मेरा रिव्यू तो यह है की फिल्म बेहतरीन है आपको इंस्पायर करेगी और कहानी डायलॉग गाने सब कुछ बहुत शानदार है, यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

आगे पढ़े

Meta Gala 2024: क्या है दुनिया के सबसे बड़ा फैशन शो कौन कौन सी भारतीय महिलाओ ने भाग लिया?