All eyes on Rafah meaning: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से ” #All Eyes On Rafah” ट्रेंड कर रहा है आईए जानते हैं की ऑल आइज आन रफा का मतलब क्या होता है। पिछले 8 महीने से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच में जंग चल रही है जिसका खामियाज़ आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।युद्ध के दौरान कई सारे बेकसूर की जान चली गई और अनगिनत लोग भुखमरी का शिकार हो गए हैं। ऑल आइज आन रफा फिलिस्तीन का एक ह्यूमैनिटेरियन कैंप है, जहां पर आम लोगों के रहने और खाने-पीने की सुविधा अलग-अलग एजेंसियों या देश दुनिया के एनजीओ के द्वारा प्रोवाइड कराया जाता है।
सोशल मीडिया में रफा ट्रेंड कर रहा है क्योंकि इजरायली आर्मी ने रफा के एक कैंप पर हमला कर 40 लोगों को मार दिया। इजरायली सेना के इस हमले को देश दुनिया के सेलिब्रिटीज खासकर हॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर रफा के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया है। दुनिया के एक छोटे से शहर की आवाज अब पूरी दुनिया में पहुंच रही है। क्योंकि इसका बेड़ा अब सेलिब्रिटी ने उठा लिया है कई सारी सिलेब्रटियों ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा जिससे सोशल मीडिया पर एक स्टॉर्म से आ गया और #ऑल आइज आन रफा ट्रेंड करने लगा है।
Rafah क्यों ट्रेंड कर रहा है?
रफा को लेकर ही इजराइल और फिलीस्तीन के बीच में हमेशा ही कनफ्लिक्ट रहा है। क्योंकि रफा ही फिलिस्तीन में एक ऐसी जगह है जो कि इजराइली सेना की पहुच से बाहर है ,और यह जगह सुरक्षित मानी जाती है। गाजा में जल सेना के अटैक के बाद वहां के आम लोग गाजा को छोड़कर के रफा में शरण ले रहे थे। जहां पर उन्हें खाने पीने और जीवन की सारी सुविधाएं मिल पा रही थी यह जगह फिलिस्तीन में एक सुरक्षित जगह मानी जा रही थी। लेकिन इजराइल के द्वारा रफा पर हमला करके 40 लोगों को मार देना और कई लोगों को जख्मी कर देने से फिलिस्तीन की यह जगह दुनिया के नजर में आ गई है। और लोग इसके लिए अब गुहार भी लगाने लगे हैं जिस वजह से ऑल आइज आन रफा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में बना हुआ है।
Hollywood Celibrity ने रफह को लेके अपनी आवाज बुलंद की
हॉलीवुड सेलिब्रिटी मार्क रफैलो, नताली पोर्टमैन और सुशांत सरनदो जैसे बड़े सेलिब्रिटीज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रफा की आवाज उठाने के लिए किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन और इजरायल के बीच में इंटरनेशनल इंटरवेंशन की मांग की है। जिससे कि युद्ध को रोका जा सके और इजरायल की आम जनता जो बेकसूर है उसके किलिंग को रोका जा सके। हॉलीवुड की सेलिब्रिटीज के साथ-साथ बॉलीवुड और दुनिया के अन्य हिस्सों के कलाकार रफा के पक्ष में अपनी आवाज उठा रहे हैं, सेलिब्रिटीज के साथ-साथ में आम पब्लिक भी फिलिस्तीन के पक्ष में अपने ओपिनियन को सोशल मीडिया पर रख रही है।
International Court Of Justice ने क्या कहा?
इसराइल और फिलीस्तीन के बीच जारी जंग को ले करके अब इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस की भी एंट्री हो गई है। इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस जो की एक यूनाइटेड नेशन की ही एक बॉडी है, इजरायल और फिलीस्तीन का जंग अब इस स्तर पर पहुच गया है। कि बिना किसी इंटरनेशनल इंटरवेंशन के यह रुकने का नाम नहीं ले रही है। यही कारण है कि लोग यूनाइटेड नेशन और इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस जैसी दुनिया की बड़ी संस्थाओं से इसराइल और फिलिस्तीन कि जंग पर हस्तक्षेप कर इसे रुकवाने के लिए मांग कर कर रहे हैं। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने इजराइल को युद्ध विराम करने करने का आग्रह किया है, लेकिन इसराइल अपने आक्रामक हमले को रोकने का नाम भी नहीं ले रहा है। अब देखना यह है कि आगे अमेरिका जैसे बड़े देश और यूनाइटेड नेशन का इजरायल के ऊपर क्या रवैया रहता है।
Trending: #alleyesonrafah